अमेरिका से भारत पहुंचे ऑक्सिजन सिलेंडर

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

कोविड19 से निपटने के लिए अमेरिका से मदद भारत आना शुरू हो गई है। अमेरिका से कुछ कोविड मैटेरियल भारत पहुंचा, जिसे दिल्ली कस्टम्स ने 1 घंटे से भी कम वक्त में क्लियरेंस दे दिया। अमेरिका से जो सामान भारत आया है, उसमें रेगुलेटर्स के साथ 200 साइज D ऑक्सिजन सिलेंडर, रेगुलेटर्स के साथ 223 साइज H ऑक्सिजन सिलेंडर, 210 पल्स ऑक्सिमीटर, 184,000 एबॉट रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट और 84,000 N-95 फेस मास्क हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन ने कहा था कि वह भारत को इमरजेंसी सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है। इसके साथ ही अमेरिका कोविशील्ड वैक्सीन के भारतीय निर्माता को तत्काल कच्चा माल मुहैया कराने को लेकर दिन-रात काम कर रहा है। जो बाइडेन प्रशासन का यह भी कहना है कि कोविड-19 महामारी से निपटने में भारत की मदद के लिए नौकरशाही की सभी बाधाओं को खत्म करते हुए मिशन मोड में काम कर रहा है। अमेरिका प्रशासन अब कोरोना को लेकर भारत के साथ 24 घंटे संपर्क में है।