खुंडिया में पब्बू माता सेवा सदन ने किया द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडिया ने अपने प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर आज खुंडिया में द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में समाजसेवियों, युवकों व युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। टाण्डा मेडिकल कॉलेज से आई एक्सपर्ट डॉक्टर टीम ने सभी के स्वास्थ्य की जांच की और रक्तदान करवाया।
समाजसेवी संस्था पब्बू माता सेवा सदन ने आज 130 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

जय पब्बू माता सेवा सदन ने दूर दूर से आए हुए समाजसेवियों को सम्मानित किया और सफल आयोजन के लिऐ सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। आज के रक्तदान शिविर में 26 रक्तदानियों ने पहली बार रक्तदान किया। रक्तदानियों में 109 युवक व 21 युवतियां भी शामिल रहीं।

यह भी पढ़ेंः ओवरलोड ट्रक ने तोड़ा बिजली का खंभा, हुआ लाखों रुपए का नुकसान

जय पब्बू माता सेवा सदन खुंडिया के सदस्य रिंकू शर्मा ने बताया कि सभी सदस्यों व स्थानीय लोगों के सहयोग से द्वितीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया और युवक युवतियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया ताकि इस रक्त द्वारा किसी न किसी की जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया पब्बू सेवा सदन हर समय हर किसी की सहायता करने के लिए तत्पर रहती है और आने वाले समय मे भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।