साबन माह के पहले सोमवार को खाली  दिखे शिवालय

सुमित राठौर। हमीरपुर

ऐतिहासिक शिव मंदिर हमीरपुर में साबन माह के पहले सोमवार को पूजा अर्चना व हवन यज्ञ इत्यादि करवाया गया। मंदिर में पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला कि मन्दिर बिना भक्तो के खाली नजर आए। क्योंकि कोरोना महामारी के चलते मन्दिरों के कपाट श्रदालुओं के लिए पिछले चार माह से बंद पड़े हैं। ऐसे में शिव मंदिर हमीरपुर में बीते वर्ष की तरह इस बार भक्तों की लाइनें नहीं लग पाई हैं। क्योंकि यहां पर काफी शिव भक्त पूजा अर्चना करने पहुंचते थे। इस बार शिव भक्त घरों में ही या फिर गांव के छोटे छोटे मन्दिरों में ही सोशल डिस्टेशिंग के तहत पूजा अर्चना करते देखे गए।

 

बता दें कि सावन माह के सोमवार का भक्त बड़ी बेसब्री से इंतजार करते थे। क्या छोटे क्या बड़े शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पूरा-पूरा दिन उमड़ी रहती थी, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सभी शिवालय सुने पड़े हुए हैं। मन्दिरो को इस बार विशेष तौर पर पहले की तरह सजाया भी नही गया है।शिव भक्त चाहकर भी मन्दिरों में भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त नहीं कर पाए।