दर्दनाक: 6 घंटे में कोरोना ने निगले दो भाई, गम में तीसरे भाई की हार्ट अटैक से मौत

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

कोरोना के कारण वैसे तो रोजाना ही मौतें हो रही हैं, लेकिन गत दिवस एक परिवार में दो भाईयों की मौत ने पूरे शहर को झकझोर के रख दिया। अभी दो भाईयों की मौत से गमगीन परिवार के आंसू सूखे भी नहीं थे कि आज सुबह तीसरे भाई की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। 24 घंटे में तीन भाईयों की मौत के कारण पूरा परिवार सदमें में है। मुरार के बजाज खाना में रहने वाले दो सगे भाइयों की छह घंटे के अंतराल में मौत हो गई। दोनों भाई कोरोना संक्रमित थे। बड़े भाई की मौत शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे हुई और छोटे भाई ने शाम छह बजे एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। उधर दो दिन पहले बड़े भाई जोगेंद्र पाल को हार्ट अटैक आने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने भी रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

एक साथ तीन भाइयों की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। घर वाले बदहवास हैं। मृतक के साले सोनू ने बताया कि बजाज खाना में रहने वाले जीजा सुनील पाल का कोविड का इलाज कुछ दिनों से एक अस्पताल में चल रहा था। उनकी दोपहर 12 बजे मौत की सूचना मिली। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से मुरार मुक्तिधाम में किया गया। शाम को जब लौटकर घर आए तो पता चला कि केडीजे अस्पताल में कोरोना का इलाज ले रहे सुनील के छोटे भाई 41वर्षीय महेंद्र उर्फ लालू पाल की मौत हो गई। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार करने निकल गए। इधर सबसे बड़े भाई 50 वर्षीय जोगेंद्र पाल को दो दिन पहले हृदयघात हुआ था, उनका अपोलो अस्पताल में रविवार की सुबह निधन हो गया है।