हत्या मामले में पाकिस्तान के फैसले से हटा पर्दा

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

हाल में ही पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने उमर सईद शेख को रिहा कर दिया था, जो अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था। अल कायदा आतंकी अहमद उमर सईद शेख को कराची सेंट्रल जेल परिसर में बने रेस्ट हाउस में स्थानांतरित कर दिया गया। पर्ल के अपहरण से लेकर हत्या तक में शामिल सभी अपराधी आतंकी गुट के थे। शेख को रिहा करने वाले सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों में से दो ने बताया कि हत्या का आरोप गलत था और शेख ने पहले ही अपहरण मामले में अधिक समय की सजा भुगत ली थी।

पर्ल मामले के रिपोर्टर असरा नोमानी ने स्पाइटॉक को यह जानकारी दी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने सरकार को यह आदेश दिया था कि डेनियल के हत्यारे शेख को सेल से निकाल कर विश्राम गृह में रखा जाए। सूत्रों के अनुसार इन जजों का लिंक ISI से था। उल्लेखनीय है कि वाल स्ट्रीट जनरल के पत्रकार पर्ल कराची में लापता हो गए, जिसके एक माह बाद 23 जनवरी, 2001 में हत्यारों ने उनका सिर कलम करने वाला एक खौफनाक वीडियो पोस्ट किया था।

इससे अमेरिका के साथ पाकिस्तान का दोहरा रवैया सामने आ गया और यह भी पता चला कि दुनिया सबसे अधिक आतंकी गुट अलकायदा से अफगान तालिबान तक को भारत में खूनी हमलों को अंजाम देने वाली आतंकवादी इकाइयों के साथ मिलकर अपनी सुरक्षा एजेंसियों को कैसे इस्लामाबाद ने सशक्त किया।