मांगाें काे लेकर जिला परिषद अध्यक्ष और पूर्व विधायक से मिला पंचायत चाैकीदार संघ

उज्जलल हिमाचल। कांगड़ा

नगर परिषद मैदान कांगड़ा में शुक्रवार काे पंचायत संघ जिला कांगड़ा कार्यकारिणी अपनी समस्याओं को लेकर कार्यकारिण तरसेम सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ एवं पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू से मिले और अपनी समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों के माध्यम से कई योजनाएं चलाई गई है, जिनके चलते चौकीदारों को  प्रतिदिन शुभा 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक पंचायतों में कार्य लिया जाता है और जरूरत पड़ने पर विकास खंड के कार्यालय में काम करना पड़ता है।

यह भी देखें : प्रदेश में इस दिन के बाद से मौसम बदलेगा करवट, इन स्थानों पर हो सकती है भारी बर्फबारी और बारिश…

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हमसे कार्य तो ज्यादा से ज्यादा लिया जा रहा है, लेकिन उसकी एवज में हमारा मानदेय मात्र 5300 रुपए दिया जा रहा है, जो कि बहुत कम है, जिसके कारण हमें अपने परिवार का पालन पोषण करना बहुत कठिन हो गया है। तरसेम सिंह ने कहा कि 25 फरवरी, 2020 को हमारी समस्या को लेकर फाइल केबिनेट में लगाई गई थी, जिसके लिए हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं, लेकिन बैठक में पंचायत चौकीदारों को नियमित करने की पॉलिसी को निरस्त कर दिया गया, जिसे हमने नए सिरे से प्यार करने के लिए बोला था, जो कि अभी तक द्वारा तैयार करके कैबिनेट बैठक में नहीं लगाई गई।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग में अन्य पदों पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को समय पर नियमित किया गया है, परंतु आज भी पंचायत चौकीदारों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि पंचायत चौकीदारों के बारे में भी सोचा जाए और पंचायत चौकीदारों के लिए भी कोई ठोस नीति बनाई जाए। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू है।

पंचायत चौकीदारों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपकी मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे और आपकी पॉलिसी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कमल कुमार, रघुनाथ सिंह, सुशील कुमार, राजन रंधावा, संजीव कुमार, संजू, राजेश कुमार, अंकुश कुमार व अन्य पंचायत चौकीदार उपस्थित रहे।