पंचायत धामग्राम काे भी सड़क सुविधा से जाेड़ा जाए

सड़क सुविधा न हाेने से व्यक्ति की हुई माैत

शैलेश शर्मा। चंबा

सड़के किसी भी क्षेत्र की लाइफ लाइन होती हैं, फिर चाहे वह गांव हो या शहर की, लेकिन आज भी हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे दुर्गम क्षेत्र हैं, जहां पर वहां का आमजन सड़कों से महरूम है। ऐसा ही एक क्षेत्र है कोल्हड़ी पंचायत धामग्राम का है, जहां इसी गांव में रहने वाले की एक व्यक्ति की मौत सड़क सुविधा न होने की वजह से हुई बताई जा रही है। लोगों के अनुसार उक्त व्यक्ति जो कि स्वास्थ्य को लेकर बेहद कमजोर था और उस व्यक्ति को सभी लोगों ने पालकी में बिठाया और चंबा अस्पताल में इलाज करवाने के लिए ले जा रहे थे कि इसी बीच बीमार व्यक्ति की तबियत इतनी बिगड़ी की उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से इस सड़क की मांग लोग कर रहे हैं और अगर यहां पर सड़क सुविधा होती, तो इस व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता था।

चंबा मुख्यालय से महज कुछ ही किलोमीटर की दुरी पर यह है। कोल्हड़ी पंचायत का धामग्राम, जंहा आज भी ग्रामीण लोग सड़क सुविधा से महरूम है और सड़क नहीं होने के चलते यहां के लाेगाें को कई मुश्किलों को झेलना पड़ता है। बताते चले कि हाल ही में एक व्यक्ति की मौत का कारण भी सड़क सुविधा का न होना ही बताया जा रहा है। यहां के लोगों ने बताया कि हमारे इस गांव का एक व्यक्ति जो कि बेहद बीमार था और उसका इलाज करवाना भी लाजमी था, पर सड़क न होने के कारण गांव के लोगों ने उस व्यक्ति को पालकी में उठाया और चंबा अस्पताल में इलाज करवाने ले ही जा रहे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यह बात कोल्हड़ी पंचायत के उपप्रधान ने जारी एक वीडिओ में बताई।

उन्होंने बताया कि उसके गांव में रहने वाला एक व्यक्ति जो कि बहुत ज्यादा बीमार था कि उसको सुबह छे बजे सड़क नहीं होने के कारण पालकी में उठाकर इलाज करवाने के लिए चंबा अस्पताल ले ही जा रहे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इनका कहना है कि अगर हमारे गांव में सड़क होती तो सही समय पर उसका इलाज करवाकर उसको बचाया जा सकता था। सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के भरपूर दावे करनी वाली इस सरकार की बात करें, तो यह सारे दावे ऐसा देखने के बाद धरे के धरे ही रह जाते हैं की लोग अपनी जिंदगी को हलातों के अनुकूल जीने को मजबूर हैं।

ग्राम पंचायत कोल्डी के उपप्रधान के अनुसार सड़क का यह मामला ग्रामीण लोगों द्वारा खुद की भूमि इस सड़क निर्माण को नहीं दिए जाने का बताया जा रहा है। उपप्रधान ने प्रदेश सरकार से इस सड़क को जल्द बनाए जाने की गुहार लगाई है, तो वहीं अपने गांव वालों से भी अपील की है कि जिसकी भी निजी भूमि सड़क में आ रही है, वह सड़क के लिए रास्ता दे दें, ताकि ऐसी कोई और दूसरी घटना न हो। उन्होंने जिला प्रशासन से भी अपील करते हुए कहा हमारे गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए, ताकि लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े।