पंचायत चुनावों रोस्टर में सामने आईं बड़ी खामियां : बलदेव राज

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ ब्लॉक की गुनेहड़ पंचायत के वार्ड -1 को एसटी के लिए आरक्षित करने के लिए स्थानीय मतदाताओं का विरोध जायज है। स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पंचायत चुनावों के लिए जारी किए गए रोस्टर में बड़ी खामियां सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नगर पंचायत बैजनाथ के वार्ड-2 जिसमें बैजनाथ का पूरा बाजार आता है के मतदाताओं ने बताया कि इस वार्ड को एससी महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है, जबकि इस वार्ड में कुल 700 वोट हैं, जिनमें एससी कैटिगरी के केवल 70-80 वोट हैं। उन्होंने कहा कि हमें अन्य कई स्थानों से इस प्रकार की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पार्टी मांग करती है कि सरकार स्पष्ट करें कि आरक्षण का मापदंड क्या है? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के अनुसार जिस क्षेत्र में जिस सामुदाय के वाेट अधिक हैं, उसे उसी समुदाय के लिए आरक्षित किया जाएं।