पंचायत प्रधान पर लगाया फर्जी हाजरियां लगाने का आराेप

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ

विकास खंड बैजनाथ के तहत कोठी पंचायत के दो वाशिंदों ने अपनी ही पंचायत की महिला प्रधान के खिलाफ मनरेगा में फर्जी हाजरियां लगाकर लोगों को लाभ देने का आरोप जड़ा है। शिकायतकर्ताओं देशराज व सुशील कुमार ने बीते पहली जून को सीएम हैल्पलाइन में ऑनलाइन शिकायत कर मामले
की जांच करवाने की बात कही थी, जिसके बाद आज ब्लॉक खंड बैजनाथ अधिकारी कुलवंत
ठाकुर के आदेशों के बाद 3 सदस्यीय टीम ने पंचायत का दौरा किया व वहां जाकर दोनों पक्षों के बयानकलमबद्ध किए।

आरोप लगाया गया है कि जिन लोगों को पंचायत प्रधान ने विकास कार्यों को लेकर ऑनलाइन भेजे गए मस्टररोल में हाजरी लगाकर लाभ दिलवाया है, उन्होंने पंचायत के किसी भी विकासकार्य में काम नहीं किया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस मामले में 1 लाख रूपए से उपर का घोटाला हुआ है। उधर, महिला पंचायत प्रधान सर्वजीत कौर का कहना है कि उपरोक्त लोगों ने उनके ऊपर जो भी आरोप लगाएं हैं वे निराधार व तथ्यहीन हैं।

विकास खंड अधिकारी कुलवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि सीएम हैल्पलाइन में दर्ज शिकायत के बाद आगामी कारवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार को 3 सदस्यीय टीम को पंचायत का दोरा कर वहां जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बयानों को कलमबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद जो भी इस मामले में दोषी होगा विभाग उसके खिलाफ नियमानुसार कारवाई करेगा।