कल्यारकड़ पंचायत को पालमपुर नगर परिषद से बाहर रखने की मांग

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

विकास खंड भरवाना की पंचायत कल्यारकड़ के बाशिदों ने प्रस्तावित पालमपुर नगर परिषद में शामिल होने से इनकार कर दिया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्या उनके सामने रखी है।

अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

पंचायत के प्रस्ताव में शहरी विकास विभाग सचिव से अनुरोध किया गया है कि कल्यारकड़ पंचायत लोगों की जन भावना को मद्देनजर रखते हुए उसे नगर परिषद के बाहर रखा जाए। 26 सिंतबर को हुई प्रधान सरवन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि पंचायत के अधिकतर लोग गरीब और मेहनत-मजदूरी व कृषि पर निर्भर हैं।

अगर पंचायत को नगर परिषद में शामिल किया जाता है तो लोगों को काम करवाने के लिए छह किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा। इसके अलावा नगर परिषद की ओर से जो टैक्स लगाए जाते हैं वे उन्हें वहन करने में असमर्थ हैं। बहरहाल पंचायत के लोगों ने नगर परिषद में शामिल होने से इनकार किया है।