ग्राम पंचायत में एंबुलेंस रोड निर्माण को लेकर बैठक आयोजित

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा के उपतहसील मकरिड़ी जोन से मीडिया प्रभारी सुभाष राणा ने प्रेस में जारी बयान में कहा है कि आज ग्राम पंचायत पीपली वार्ड-7 लडवाण बुहली में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधा मिले। इसलिए एक बैठक का आयोजन किया गया, ताकि गांव को एंबुलेंस रोड मिले सुभाष राणा ने बताया कि यह सड़क बन जंगलाह से होकर जाएगी। इस बैठक में वन विभाग के आरओ गार्ड उपस्थित रहे तथा उन्होंने गांव के लोगों को वन विभाग से मंजूरी के लिए दस्तावेज बनाने के आदेश दिए। सुभाष राणा ने बताया कि वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद इस रोड को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

इस मौके पर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि सहित गांव के लोग उपस्थित रहे। उन्होंने मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया। सुभाष राणा ने बताया कि ग्राम पंचायत पीपली का गांव लडवाण बुहली में 70 परिवार रहते हैं, जो कि सड़क सुविधा से अछूते हैं। कथा बगला से लडवाण बुहली के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। किसी व्यक्ति के बीमार हो जाने पर गांव के लोगों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के बनने से गांव लडवाण बुहली के 300 लोगों को सड़क सुविधा का फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि वन विभाग की मंजूरी मिलने के बाद विधायक प्रकाश राणा के सहयोग से इस गांव के लिए सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।