ग्रामीणों का आराेप पंचायत प्रतिनिधि कर रहे सरकारी धन का दुरुपयोग

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत भौर में हलेल से कांगड़ा कालोनी स्योहली तक पंचायत द्वारा ग्रामीणों की समस्या को दरकिनार कर पक्के रास्ते पर सीमेंट की दो इंच मोटी परत बिछाने का विरोध शुरु हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समस्या है को दरकिनार कर पंचायत प्रतिनिधि अपनी मनमर्जी से कार्य करवा धन का दुरुपयोग कर रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि जब मामला पंचायत प्रधान से उठाया गया, तो वह भी अभद्र व्यवहार पर उतर आए, जिसके बाद शुक्रवार को करीब दो दर्जन ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने जिसमें बेली राम, नरेंद्र सेन, हंसराज, अभिषेक सेन, धर्म सिंह, कांता देवी, राजूराम, राकेश सेन, सरला देवी, राजकुमारी व अंजू देवी इत्यादि शामिल रहे ने खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर को ज्ञापन सौंप इस निर्माण कार्य को तुरंत बंद करवाने की मांग की है।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया है कि भौर पंचायत में नेशनल हाई-वे के किनारे से हलेल, कांगड़ा कालोनी स्योहली का जो रास्ता बनाया जा रहा है, वह बिलकुल भी उचित नहीं है। रास्ता पहले से ही पक्का है, लेकिन रास्ते पर मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं, जिसकी वजह से वहां आम इंसान का जाना-आना पिछले कई सालों से दुश्वार हो गया है ये स्थिति ईंट भट्ठे की सिल्ट बारिश के दौरान बह कर आती है, जो आगे जहां रास्ते को खराब कर रही है। वहीं, उनके उपजाऊ खेतों में जाकर उन्हें बंजर भी कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते के किनारे पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई जाए, जिससे जहां रास्ता खराब होने से बचेगा।

वहीं, सिल्ट उनके खेतों में भी नही जाएगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जो रास्ते में सीमेंट की परत बिछाने का कार्य हो रहा है, वह सरासर गलत है, जबकि पहले पानी की निकासी के लिए नालियां बनानी चाहिए, ताकि ये समस्या दोबारा उत्पन्न न हो और सरकार का पैसा भी ऐसे ही बेकार न जाए। ग्रामीणों ने चेताते हुए कहा है कि अगर उनकी मांग को पूरा न किया गया, तो वह सड़क पर उतरने को भी मजबूर होंगे। इधर, बीडीओ सुरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को इस मामले की जांच बारे आश्वस्त किया है।