पंचायती चुनाव के रोस्टर में हुई धांधली : राठौर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

  • पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर
  • कार्यवाही न करने पर कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन

 

पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही कांग्रेस ने अपनी विचारधारा के लोगों को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज बिलासपुर जिला के कांग्रेस पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली जिसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई।

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में अपनी विचारधारा के लोग उतारने का निर्णय लिया है। बैठक में पंचायत चुनाव के मध्यनजर पदाधिकारियों से फीडबैक लिया गया है और चुनाव में कांग्रेस विचारधारा का एक उम्मीदवार ही उतारने पर सहमति बनाई गई है।

 

राठौर ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर जारी रोस्टर में धांधली हुई है। जहां कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के जितने के आसार थे वहां सीटों को रिज़र्व कर दिया गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जो लिस्ट दीपकमल में बनी वही जारी कर दी गई है। इसको लेकर कई पंचायतो के लोग न्यायालय में जाने की भी तैयारी कर रहे हैं। भाजपा चुनाव जितने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रही है और लोकतंत्र को हथ्याने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस पर कार्यवाही नही होती है तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।