कोविड टीकाकरण शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति को पंचायतें सहयोग करें : एसडीएम

जोगिंद्रनगर उपमंडल के ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ एसडीएम ने की बैठक

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर उपमंडल में आगामी 30 नवंबर, 2021 तक कोविड टीकाकरण के दूसरी डोज के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति को लेकर ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बुधवार काे एक बैठक आयोजित की। इस बैठक के माध्यम से कोविड टीकाकरण के दूसरी डोज के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों से प्रशासन का संपूर्ण सहयोग प्रदान करने का आहवान किया गया। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि बीडीओ कार्यालय चौंतड़ा तथा एसडीएम कार्यालय जोगिंद्रनगर में उपमंडल की सभी ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ कोविड 19 टीकाकरण के दूसरी डोज के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसके माध्यम से सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आगामी 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति को अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान करने का विशेष आह्वान किया गया।

यही भी देखें : शिमला में स्कूल जा रहे 2 बच्चों को पिकअप ने मारी टक्कर, इलाज के लिए IGMC पहुंचाया…

इस बीच सभी पंचायत प्रधानों को इस लक्ष्य पूर्ति के लिए अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग लेने पर बल दिया, ताकि कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज से छूटे हुए लोगों की पहचान कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस बीच कुछ ग्राम पंचायत प्रधानों ने अपनी पंचायत में चलने-फिरने में असमर्थ वृद्धजनों व अधरंग इत्यादि सहित अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों की समस्या को भी रखा, जो कोविड टीकाकरण करवाने के लिए निर्धारित टीकाकरण स्थल तक पहुंचने में असमर्थ हैं।

उन्होंने इस संदर्भ में सभी पंचायत प्रतिनिधियों से ऐसे लोगों की जल्द एक सूची तैयार कर एसडीएम कार्यालय से साझा करने को भी कहा, ताकि विशेष कलस्टर बनाकर इन लोगों का उनके घर-द्वार कोविड टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जा सके। इस दौरान सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने कोविड टीकाकरण के दूसरी डोज के आगामी 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए प्रशासन को अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने जोगिंद्रनगर उप मंडल के ऐसे सभी पात्र नागरिकों से कोविड टीकाकरण के लिए स्वेच्छा से आगे आने का विशेष आह्वान भी किया है।