पंचायतीराज चुनावों में शिवसेना उतारेगी अपने कार्यकर्ताओं को मैदान में : सुरेश शेशा

ज्योति स्याल। हरोली

 

जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में आज शिव सेना बालठाकरे ने पार्टी का विस्तार करते हुए रजनीश राणा को हरोली का अध्यक्ष मनोनीत किया । आप को बता दे कि रविवार को हरोली के स्कूल ग्राउड़ में हुई । शिव सेना बाल ठाकरे के जिला प्रधान सुरेश कुमार शेशा की अध्यक्षता में बैठक में उक्त घोषणा की गई । जिला प्रधान ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व एवं हिमाचल प्रदेश शिवसेना सेना बालठाकरे के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस डी वशिष्ट के दिशानिर्देश अनुसार पार्टी विस्तार को लेकर ब्लॉक स्तर की कार्यकरणी गठन करने के निर्देश मिले है और उसी कड़ी में आज हरोली में ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी का गठन व घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि हरोली के बाद गगरेट , चिंतपूर्णी , कुटलैहड़ ओर ऊना में भी बहुत जल्द पार्टी का विस्तार किया जायेगा।

 

सुरेश शेशा ने कहा कि आने वाले पंचायतीराज चुनावों में शिव सेना जिला परिषद ओर बीडीसी के पद पर अपने उमीदवारों को खड़ा करेगी और साथ में अगर पंचायत प्रधान व उपप्रधान के लिए अच्छे कार्यकर्ता मिले तो उस पर भी उम्मीदवारों को उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी अब जनता समझ चुकी है कि अब हिमाचल को भी तीसरे विकल्प की आस है और पूरा विश्वास दिलाते है कि हिमाचल में तीसरे विकल्प के रूप में उभरे गए। उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 में विधानसभा चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा प्रत्याशियों को मैदान में उतार कर अवश्य विधानसभा की सीटों पर कब्जा करेगे । इस अवसर पर जिला महासचिव जय दत्ता , जिला प्रभारी राजीव मेनन सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे ।