बिग ब्रेकिंग: क्षेत्र में कोरोना की दूसरी मौत होने से दहशत का माहाैल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में आज (सोमवार) को कोरोना वायरस के कारण दूसरी मौत होने के बाद दहशत फैल गई है। आखिरकार किडनी रोग से ग्रसित होने के दौरान कोरोना से भी संक्रमित जिला मंडी की नगर परिषद के रत्ती वार्ड की कोरोना पॉजिटिव अशोका रानी जिंदगी की जंग हार गई। आज सोमवार
शाम को कोरोना संक्रमित अशोका रानी ने अपनी अंतिम सांस लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ली।

पुष्टि करते हुए बल्ह एसडीएम आशीष शर्मा ने कहा कि सोमवार शाम 4 बजकर 15 मिनट पर कोरोना संक्रमित अशोका रानी ने लाल बहादुर मेडिकल कॉलेज में अपनी अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि मृतिका का दाह संस्कार प्रशासन की देखरेख में करवाया जाएगा। बता दें कि बीते 20 मई को जिला मंडी की नेरचौक नगर परिषद के वार्ड रत्ती में एक किडनी रोग से ग्रस्त महिला की कोविड-19 पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।

इसके उपरांत कोरोना संक्रमित महिला को उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। मृतिका अशोका रानी लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती थी और अंत समय में हालत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां आज सोमवार शाम को उसकी मौत हो गई। इस मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से अभी तक मरने वालों का आंकड़ा 5 और जिला मंडी में कोरोना से यह दूसरी मौत है।