पंचतत्व में विलीन हुआ पनसाई का जांबाज, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन उपमंडल के धनेटा क्षेत्र के पनसाई गांव निवासी नायब सूबेदार कृष्ण चंद शर्मा उर्फ कुल्लू का सोमवार को पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेना के जवान और नादौन उपमंडल के प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम विजय धीमान, नायब तहसीलदार बलवंत सिंह एवं धनेटा पुलिस चौकी के जवानों सहित एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री, पंचायत समिति अध्यक्ष कमल दत्त शर्मा, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी सहित स्थानीय गांव के लोगों ने नम आंखों से भारत के सपूत को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि पनसाई गांव के रहने वाले नायब सूबेदार कृष्ण चंद शर्मा ड्यूटी के दौरान असम क्षेत्र के गुवाहाटी में 39 असम रायफल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। कुछ समय पूर्व ही वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे लेकिन उनकी बाद में रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। लेकिन उनके स्वास्थ्य में बाद में कोई सुधार नहीं हुआ और फेफड़ों में संक्रमण के कारण उनकी निधन हो गया। सूबेदार कृष्ण चंद शर्मा के पार्थिव शरीर को देर रात दिल्ली से उनके पैतृक गांव लाया गया एवं सोमवार सुबह 11:00 बजे उनके पैतृक गांव के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

नायब सूबेदार कृष्ण चंद शर्मा अपने पीछे पत्नी शीला देवी और दो बेटे रिक्की व विक्की छोड़ गए। सेना में उनके साथी रहे व यूनिट से अंतिम संस्कार में शामिल सूबेदार जवाहर सिंह ने बताया कि कृष्ण चंद शर्मा बहुत ही मिलनसार, मृदुभाषी, हंसमुख, एंव हमेशा सभी साथियों को प्रेरणा देने का काम बखूबी करते थे। उनकी कमी उनकी यूनिट को बहुत खलेगी। उनके काम की प्रशंसा उनके सीनियर अधिकारी भी करते थे। इनका जाना उनके मित्रों एवं यूनिट के लिए एक निजी क्षति है जिसकी पूर्ति करने सम्भव नहीं है।