स्कूल बसें न चलने से पेरेंट्स के छूट रहे पसीने

राकेश चौधरी ने जनता संग उठाया बड़ा मसला

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
प्रदेश सरकार ने कोरोना काल के बाद स्कूलों में कक्षाएं शुरू कर दी हैं, लेकिन स्कूलों की येलो बसों को चलाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। ऐसे में पेरेंट्स को भारी परेशानियां हो रही हैं। बच्चों के माता-पिता का सारा दिन बच्चों को लाने और ले जाने में बीत रहा है। कई बच्चे स्कूलों में पांच से लेकर सात किलोमीटर दूर तक आते हैं। उन्हें बेहद कठिनाई हो रही है, वहीं ग्रामीण इलाकों में शाम को कई जगह बसें नहीं मिल पा रही हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर संकट आ गया है। इस मसले को लेकर लोग लगातार आवाज उठा रहे हैं।

धर्मशाला हलके के तहत श्री चामुंडा जी इलाके से संबंधित समाजसेवी राकेश चौधरी के पास सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब इस मसले को राकेश चौधरी ने उठाया है। राकेश चौधरी ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि नई एसओपी में स्कूलों बसों का बहाल किया जाए। राकेश चौधरी ने कहा कि स्कूलों को खोलने का फैसला सराहनीय है, लेकिन बसें न चलाकर प्रदेश सरकार ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सरकार को चाहिए कि जल्द नई गाइडलाइंस जारी की जाएं।

जिला प्रशासन से उठाएंगे मसला

इस मामले में राकेश चौधरी ने कहा कि वह इस मुददे पर जल्द प्रशासन के अधिकारियों से भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कांगडा राकेश प्रजापति ने कोरोना काल में शानदार फैसलों से जिला को आगे बढ़ाया है। उन्हें उम्मीद है कि उपायुक्त महोदय जल्द इस पर उचित फैसला लेंगे।