पेरेंट्स बच्चों को पबजी जैसी सभी गेम से रखे दूर : रशपाल सिंह

अरुण पठानियां। रैहन

आज के समय में मोबाइल फोन जितना सुविधा के लिए जरूरी है, उतना ही खतरनाक भी है। यह बात ढासोली से युवा वर्ग एवं समाजसेवी रशपाल सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में स्कूल बंद है। बच्चों की पढ़ाई पर कोई खराब असर ना हो जिस कारण स्कूल का होम वर्क मोबाइल के माध्यम से बच्चों तक पहुंचया जा रहा है क्योंकि हालात ऐसे नहीं है कि स्कूल खोल दिए जाए पर कुछ नासमझ बच्चे इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। वो पबजी जैसी जानलेवा गेम खेल कर अपने समय के साथ आपना भविष्य भी नष्ट कर रहे हैं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

उन्होंने कहा कि बदलते समाज के साथ सब कुछ बदल रहा है, और यह किसी कहर से कम नहीं है। रशपाल सिंह ने अभिभावकों से बिनती करते हुए कहा कि आपने बच्चों पर नजर रखे और उनका ख्याल रखे। कई माता पिता बदकिस्मती से इसका खामियाजा भुगत चुके हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को हर चीज के बारे में जागरूक करें, ताकि उन्हें सही गलत का पता चल सके। उन्होंने कहा कि कुछ माता पिता बच्चों के रोने या उनके ज़िद्द करने पर फोन या उनकी कई डिमांड को पूरा कर देते हैं पर उन्हें यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि उस डिमांड को पूरी करने से कही उसके भविष्य पर कोई गलत असर तो नहीं पड रहा।