प्रदेश भर में थमे निजी बसों के पहिए, लगभग 3500 रूट प्रभावित

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश भर में निजी बसों की हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। लगभग 3500 रूटों पर निजी बस ऑपरेटर्स ने अपनी सेवाएं ठप कर दी हैं। हालांकि पथ परिवहन निगम की सेवाएं जारी हैं। टैक्स माफी व अन्य मांगों को लेकर निजी बस आपरेटर्स ने 3 मई को हड़ताल का ऐलान किया था। निजी बस ऑपरेटर यूनियन लंबे समय से सरकार से टोकन टैक्स, स्पेशल रोड टैक्स माफ करने और वर्किंग कैपिटल (ऑपरेटरों को सस्ता लोन) की घोषणा पूरा करने की मांग कर रही है।