प्रदेश में पैथोलॉजी के टेस्ट व एक्स-रे अस्पतालों में बंद…! मरीज परेशान

सरकार से फंड नहीं मिला तो आगे भी होंगी सेवाएं बंद

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को आज परेशानियों का सामना करना पड़ा है। राज्य सरकार की ओर से अधिकृत कृष्णा लैब ने पैथोलॉजी के टेस्ट व एक्सरे पूरे प्रदेश के अस्पतालों में बंद कर दी है। इसी के चलते मरीज लैब में टेस्ट करवाने के लिए पहुचे लेकिन काउंटर के बाहर टेस्ट न होने का नोटिस चिपकाया गया था जिसके चलते मरीजों को निजी लैब का रुख करना पड़ा।

कृष्णा लैब प्रबधन का कहना है कि एनएचएम द्वारा पिछले 8 महीने से राशि नही जारी की गई है जिसके चलते काम करना मुश्किल हो गया है। रिपन अस्पताल कृष्णा लैब के कर्मी हेमलता ने कहा कि सरकार द्वारा काफी समय से बकाया राशि जारी नही की गई है। जिसके चलते प्रबधन ने आज सेवाएं बन्द कर दी है। केवल जो रिपोर्ट है वही दी जा रही है इसके अलावा अन्य सेवाएं नही दी जा रही है। उन्होंने कहा कि लैब प्रबंधन द्वारा आज के दिन ही बंद रखने का फैसला लिया गया है लेकिन यदि सरकार द्वारा फंड नही जारी किए जाते है तो आगे भी सेवाएं बंद की जा सकती है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें