पवन राणा पश्चिम बंगाल में कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

पश्चिम बंगाल में हिमाचल भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा को बड़ी जिम्मेवारी दी गई है। फिलहाल वह हिमाचल से दूर रहेंगे। इसकी वजह यह है कि राणा को वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव को लक्षित कर पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जोन में पार्टी को हर बूथ और घर-घर पहुंचाने का दायित्व दिया गया है। पिछले दिनों राणा हिमाचल प्रदेश के एक पूर्व मंत्री और ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला के निशाने पर चल रहे थे। ज्वालामुखी की यह ज्वाला हाईकमान तक पहुंची थी।

 

अब इस विवाद के बाद वह पश्चिम बंगाल में बड़ी जिम्मेवारी में व्यस्त हो गए हैं। हिमाचल में संगठन महामंत्री के रूप में लंबा कार्यकाल होने के बाद राणा को केंद्रीय स्तर पर किसी बड़ी जिम्मेवारी सौंपने की पहले से ही चर्चा चल रही है।

भाजपा ने खुद को पश्चिम बंगाल पर फोकस कर दिया है। इसके लिए भाजपा ने उत्तरी बंगाल, राड़बंग यानी दक्षिण पश्चिमी जिला, नवद्वीप, मेदिनीपुर और कोलकाता नाम के पांच जोन बना दिए हैं। इनमें संगठन महामंत्रियों की नियुक्ति की गई हैं। हिमाचल प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन राणा को हावड़ा-मेदिनीपुर जोन का काम दिया है।