अनुबंध की मांग, 11वें दिन में प्रवेश कर गई पीस मील कर्मचारियों की हड़ताल

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल पथ परिवहन निगम पीस मील कर्मचारी संघ की मांगों के समर्थन में कई और संगठन भी उतर आए हैं। वहीं, वीरवार को अपनी मांगों को लेकर संघ की टूल डाउन स्ट्राइक सुंदरनगर में 11वें दिन में प्रवेश कर गई है। लेकिन न तो सरकार जगी है और न ही निगम का प्रबंधन वर्ग। जिसके कारण कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। पीस मील कर्मचारियों का कहना है कि उनकी एक ही मांग है कि उन्हें अनुबंध में लाया जाए।

संघ के प्रदेश सचिव घनश्याम ठाकुर का कहना है कि 6 दिसंबर से टेक्निकल यूनियन के पदाधिकारी भी पीस मील कर्मचारी संघ के साथ गेट मीटिंग कर रहे हैं। अगर 15 दिसंबर तक पीस मिल कर्मचारियों को अनुबंध में नहीं लिया जाता तो टेक्निकल यूनियन भी वर्कशॉप में पूरी तरह से काम करना बंद कर देगी।

इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा है कि जल्दी ही पीस मील कर्मचारियों की समस्याओं को दूर नहीं किया जाता तो चालक-परिचालक व अन्य सभी कर्मचारी भी इनके साथ खड़े होने के लिए तैयार हो जाएंगे। जिससे परिवहन निगम की पूरी व्यवस्था ठप हो जाएगी। जिस की जिम्मेदारी निगम प्रबंधन और सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस वर्ग की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक कोई भी घोषणा नहीं हुई है और मात्र झूठे आश्वासन ही मिले हैं।