श्रीनयना देवीजी में शांतिपूर्ण संपन्न हुए नववर्ष मेले

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला व उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीनयना देवीजी में 29 दिसंबर से पहली जनवरी तक चल रहे नववर्ष मेले धूमधाम से संपन्न हो गए। 4 दिन तक चलने वाले इन नवरात्रों में लगभग एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था के मंदिर में अपने एवं अपने परिवार के लिए सुख-समृधि की कामना की। मेले के समापन पर पुलिस तथा होमगार्ड्स के जवान वापस अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए कूच कर गए।

यह भी देखें : चूड़धार के लिए लिहाट टॉप से रोप-वे बनाने की उठी मांग…

इससे पूर्व मेले के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर मंदिर न्यास ने मेले में तैनात जिला के सभी विभागों के अधिकारियों को माता की चूनरी तथा माता का फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में दिया तथा नव वर्ष की बधाई दी। नववर्ष मेले के चार दिनों में न्यास को 36 लाख 88 हजार 565 रूपए नकद, 22 ग्राम100 मिलीग्राम सोना तथा 8 किलो 1370 ग्राम 700 मिलीग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त नवरात्रों में इस बार 125 ऑस्ट्रेलिया डॉलर, युएसए के 20 डॉलर, कनाडा के 30 डॉलर तथा इंग्लैंड के 10 पौंड भी न्यास को प्राप्त हुए।