लोक अदालत में हाेगा लंबित चालानों का निपटारा

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश विधिक प्राधिकरण के माध्यम से नूरपुर में दूसरी बार लोक अदालत का आयोजन 29 अगस्त, 2021 के दिन रविवार को किया जाएगा। इसमें अंडर सैक्शन 185 मोटर व्हीकल एक्ट चालानों के साथ-साथ अतिरिक्त बाकी धाराओं के लंबित चालानों का निपटारा किया जाएगा। जनता के हित ऐसी लोक अदालत का नाम जनता का दबार रखा गया है, जहां पर ऐसे चालानों का निपटारा जनहित को देखते हुए किया जाता है और जनता को भी ऐसी अदालत से राहत मिलती है।

रविवार के दिन इस अदालत का आयोजन पूरे दिन होगा, पहले इस लोक अदालत का आयोजन नूरपुर में 22 अगस्त रविवार को हुआ था, जिसमें लोगों को काफी राहत ऐसे चालान निपटाने में मिली थी। अगर चालान वाले की इच्छा पर निर्भर है कि वह अपना चालान अदालत में निपटाना चाहता है या फिर पुलिस स्टेशन नुरपुर में वह वहां जाकर भी अपना चालान भुगत सकता है।

नूरपुर इंदौरा-जवाली की अदालतों में ऐसी लोक अदालत के आयोजन से इस विषय में काफी संख्या में मामले निपटाने के लिए लोगों में एक जागरूक अभियान समाजिक संस्था द्वारा भी आरंभ सोशल मीडिया पर शुरू किया गया है।