पेंशनर्स सभा का शिष्टमंडल विवि के वित्त नियंत्रक से मिला

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स सभा की कार्यकारिणी का त्रिसदस्यी दल सभा के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक सरदार गुरमीत सिंह से मिला। इस बैंक में शिष्टमंडल ने पेंशनर्स की प्रमुख समस्याओं के बारे में विचार विमर्श करते हुए सामान्य मेडिकल बिलों के साथ-साथ सर्व सीएल आचार्य, उत्तम चंद वर्मा, दीनू राम वर्मा, विजय दीक्षित और निक्का राम आदि के बड़े दिनों को निकालने का अनुरोध किया।

सभा ने चंडीगढ़ में उपचाराधीन राजेंद्र सिंह राणा के मेडिकल बिल को प्राथमिकता के आधार पर निकालने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचके चौधरी तथा वित्त नियंत्रक के प्रति आभार भी व्यक्त किया। सेवानिवृत्त सहायक पुस्तक अध्यक्ष राम प्रकाश धामी के 2011 से लंबित पे बैंड फिक्सेशन को भी वित्त नियंत्रक ने शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया और बताया कि वित्त नियंत्रक कार्यालय से पहले ही सहमति दी जा चुकी है। 7 अप्रैल,2017 से कंप्यूटेशन न मिलने की समस्या पर भी विचार किया गया। अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष रणजोध सिंह गुलेरिया तथा कोषाध्यक्ष चतुर सिंह भी उपस्थित थे।