हिमाचल : पेंशनर्स ने लंबित चिकित्सा बिल का जल्द भुगतान करने की उठाई मांग

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

 

शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से लंबित चिकित्सा बिल का जल्द भुगतान करने की मांग उठाई है। एसोसिएशन का आरोप है कि पिछले दो सालों के चिकित्सा बिल का भुगतान नहीं हो रहा है जिससे पेंशनर को काफी दिक्कतें हो रही है।

एसोसिएशन के सचिव सुभाष वर्मा ने कहा है कि पिछले दो सालों के चिकित्सा बिल लंबित पड़े है। पेंशनर्स के लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है जिससे इलाज में काफी परेशानी हो रही है। यदि चिकित्सा बिलों का भुगतान समय-समय पर किया जाता रहे तो उनको इलाज कराने में परेशानी भी नहीं होगी।


कर्मचारी रहते उन्होंने ज्यादा बिल नही लिए है लेकिन अब वृंदा अवस्था में ज्यादातर पेंशनर बीमार रहते है और इलाज करवाने में काफी खर्च आता है और जब सम्बंधित विभागों में बिलो को भेजते है तो वहां भुगतान नही हो पाता है। जो अलॉटमेंट कर्मचारियों को 70 फीसदी और पेंशनर को 30 फीसदी होती है उसे 50-50 किया जाए क्योंकि अब पेंशनर की संख्या बढ़ गई है ओर बिलो का भुगतान करने की समय सीमा तीन महीने तय की जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की जल्द से जल्द बिलो का भुगतान किया जाए।