शानन प्रोजक्ट में फटा पेनस्टाक, बिजली उत्पादन ठप

उमेश भारद्वाज/लक्की शर्मा। मंडी/जोगिंद्रनगर

मंडी जिला के जोगिंद्रनगर स्थित 110 मेगावॉट की शानन विद्युत परियोजना का पैनस्टाक फटने से क्षेत्र में काफी जलभराव हो गया और इस कारण विद्युत उत्पादन पूरी तरह से ठप्प हो गया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस विद्युत परियोजना का संचालन पंजाब बिजली बोर्ड द्वारा किया जाता है और इससे उत्पादित होने वाली बिजली की पंजाब और हिमाचल के कई हिस्सों में सप्लाई की जाती है।

उत्पादन ठप्प होने से यह सप्लाई प्रभावित हुई है। गर्मियों का सीजन होने के चलते आजकल 15 से 20 मैगावॉट का ही उत्पादन हो पा रहा था। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बरोट डैम से पानी की सप्लाई पूरी तरह से रोक दी गई है।

प्रबंधन इस पूरी घटना को सामान्य बता रहा है। परियोजना के रेजिडेंट इंजीनियर दलजीत सिह का कहना है कि पैनस्टाक की पाइप के फटने से परियोजना मे जल भराव होने से उत्पादन बंद हुआ है। इसे रविवार तक ठीक कर लिया जाएगा।