पाबंदियां लगाकर सीएम की रैली में बुलाए जा रहे लाेग : जगदीश सिपहिया

गगन सूद। धीरा

कांग्रेस पार्टी सुलह विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के दौरे का स्वागत करती है, परंतु खेद का विषय तो यह है कि जहां एक तरफ सरकार आम जनता पर कोरोना के नाम पर कई पाबंदियां थोप रही है और लोगों को मुख्यमंत्री की रैली में बुलाया जा रहा है। यह उद्गार कांगड़ा केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता जगदीश सिपहिया ने धीरा में एक भेंटवर्ता के दौरान व्यक्त करते हुए कहा कि यदि काेरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी आवशयक है, तो कोरोना नियमों का पालन सभी जगह होना चाहिए।

यह भी देखें : घर में रखे फ्रिज में अचानक लगी आग, टला बड़ा हादसा…

उन्होेंने कहा कि कोरोना के समय में रैली न करके मुख्यमंत्री पहले की तरह ऑनलाइन ही उद्घाटन व शिलायान्यास कर सकते हैं, ताकि कोरोना जैसी भयानक बीमारी को इस क्षेत्र में फैलने से रोका जा सके। क्योंकि यदि इस होने वाली रैली में एक भी केस ओमिक्रोन का आ गया, तो स्थिति कितनी भयानक होगी, इसका अंदाज लगाना मुश्किल होगा। सिपहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुलह विधानसभा क्षेत्र में कोई रोजगारोन्मुखी योजना लाते, तो कांग्रेस इसका स्वागत करती। क्योंकि सुलह के युवाओं को इस योजना से रोजगार के अवसर मिलते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के 10 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को यदि जनता के हित में बंद नहीं किया जाता है, तो कांग्रेस इसका विरोध करने को बाध्य होगी।