प्रशासन ने सुनवाई नहीं की तो विस उपाध्यक्ष का रोक दिया काफिला

चंबा के चुराह में नाराज ग्रामीणों ने सडक़ पर लगा दिए पत्थर

उज्जवल हिमाचल। चंबा

सुविधाओं के अभाव के चलते पिछड़े चंबा में लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई बार ऐसी नौबत आ जाती है कि मंत्रियों अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी हल नहीं होता। वहीं कई बार लोग विरोध में सीधा सरकार पर ही दवाब डाल देते हैं। ऐसा ही मामला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र पेश आया जहां ग्रामीणों ने सडक़ का शिलान्यास करने जा रहे विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की गाडिय़ों का काफिला सडक़ पर पत्थर रखकर रोक दिया। ग्रामीण सालवी से घुंडेल मार्ग की दाएं तरफ सुरक्षा दीवार लगाने की मांग कर रहे थे। पुलिस और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे विस उपाध्यक्ष से लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े रहे। करीब दो घंटे तक बहसबाजी का दौर चलता रहा। इसके बाद विस उपाध्यक्ष की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम ही रद्द कर दिया गया।

हालांकि, विस उपाध्यक्ष हंसराज का कहना है कि वे शिलान्यास करने नहीं गए थे। क्यूआरटी और अन्य गाडिय़ां रोकी गई थी। कोरोना के चलते उन्होंने 19 अप्रैल तक अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। पूर्व निर्धारित सडक़ का शिलान्यास ऑनलाइन किया गया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की जो जायज मांग होगी उसे पूरा किया जाएगा।

  • दो घंटे तक बहसबाजी, कार्यक्रम रद्द कर लौटे हंसराज

  • सालवी से घुंडेल मार्ग पर सुरक्षा दीवार की मांग कर रहे थे ग्रामीण

शुक्रवार को विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का सालवी-भावना-सोह नैला सडक़ के शिलान्यास का कार्यक्रम था। सालवीं के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर सालवी से घुंडेल मार्ग को पत्थरों से बंद कर दिया। ग्रामीण सडक़ के दायीं ओर सुरक्षा दीवार लगाने की मांग कर रहे थे। पुलिस और लोनिवि के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर रास्ता बहाल करने को कहा, लेकिन वे अपनी बात पर अड़े रहे। दो घंटे तक ग्रामीण वहां से नहीं हटे।

सालवी निवासी टेक चंद, परवेश, राकेश कुमार और साहिल ने कहा कि सडक़ की दायीं ओर सुरक्षा दीवार न लगाने से मार्ग पर हादसों का खतरा बढ़ गया है। कई बार विभाग से मांग उठाई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते ग्रामीणों ने विस उपाध्यक्ष के सामने अपनी मांग बताने का निर्णय लिया था। उधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक महाजन ने कहा कि सालवी से घुंडेल मार्ग पर सुरक्षा दीवार लगाने के लिए उनके पास ग्रामीणों का मांगपत्र नहीं पहुंचा है। ग्रामीण विभाग को अवगत करवाते हैं तो उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।