हिमाचल : ठोकरें खाने को मजबूर लोग, विभाग ने मूंदी आंखें

एमसी शर्मा। नादौन

शहर के वार्ड 6 में खालसा गेट से मुख्य बाजार को जाने वाले संपर्क मार्ग की जर्जर हालत व अधूरे पड़े मरम्मत कार्य के कारण यहां रोजाना लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। जिसे लेकर स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संपर्क मार्ग पर टाइले बिछाने का कार्य अधूरा पड़ा है। मार्ग के कुछ भाग पर तो टाइलें बिछा दी गई हैं, परंतु शेष भाग पर की गई खुदाई के कारण यहां गड्ढे पड़ गए हैं। जिसके कारण यहां रोज न केवल पैदल चलने वाले लोग गिरकर घायल हो रहे हैं बल्कि प्रतिदिन दो पहिया वाहन भी गिरकर बुरी तरह घायल हो रहे हैं।

आज भी ऐसी ही घटना में एक वृद्ध स्कूटी चालक इसी रास्ते पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों किशन, शशि, विजय, अजय, सावित्री देवी आदि ने बताया कि वह कई बार नादौन नगर पंचायत को इस बारे अवगत करा चुके हैं परंतु अभी तक यहां कार्य आरंभ नहीं करवाया गया है। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही वर्षा के कारण अब इस संपर्क मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि यहां कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल ने बताया कि यहां सीवरेज का कार्य होना शेष है। इसलिए सीवरेज कार्य होते ही इसे तुरंत ठीक करवा दिया जाएगा अन्यथा इस मार्ग को फिर से उखाड़ना पड़ेगा।