प्रवासियों की लड़ाई से आसपास के लोग परेशान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर बस स्टैंड के पास मौजूद प्रवासी बस्ती आसपास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। आलम यह है कि प्रतिदिन इन प्रवासियों द्वारा मारपीट कर क्षेत्र में शांति भंग की जाती है,जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। ऐसा ही एक मामला रविवार को प्रवासी बस्ती में सामने आया जब दो प्रवासी परिवार लगभग तीन घंटों तक आपस में लड़ते रहे।

 

प्रवासियों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि एक प्रवासी को दूसरे द्वारा एक दूसरे पर पत्थर की बौछार कर दी और एक दूसरे के कपड़े फाड़ दिए गए। वहीं एक प्रवासी द्वारा दूसरे प्रवासी को पकड़ कर खड्ड में फैंक दिया गया। स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या को लेकर सुंदरनगर पुलिस थाना में भी फोन किया गया। लेकिन पुलिस थाने का फोन खराब होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया। बता दें कि पिछले कई वर्षों से सुंदरनगर बस स्टैंड के साथ बहती खड्ड में प्रवासियों द्वारा डेरा जमाया हुआ है।

इस प्रवासी बस्ती में प्रवासियों के दर्जनों परिवार रहते हैं और दिनदहाड़े शराब पीकर लड़ाई करते हैं। वहीं मामले को लेकर एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों द्वारा शांति भंग करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।