R & LA के काउंटर पर लोगों का जमावड़ा, कैसे हो सोशल डिसटेसिंग

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रम‍ितों की संख्या तेजी से रफ्तार पकड़ रही है। इसमें प्रशासनि‍क अधिकारी सहि‍त उनके साथ रहने वाले कर्मचारी भी कोरोना संक्रम‍ित नि‍कल रहे हैं, लेकिन फिर भी अफसरों से लेकर आमजन बेपरवाह नजर आ रहे हैं। ऐसा ही आलम जिला मंडी के सुंदरनगर में वाहन एवं लाइसेंस पंजीकरण ऑफिस में आजकल देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से लाइसेंसिंग अथारिटी आफिस के काउंटरों पर काम करवाने वाले लोगों की भीड़ जुट रही हैं। इन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं हैं।

वहीं, लोगों के आरोप है कि जहां कोरोना महामारी के खतरे को लेकर प्रदेश के हर विभाग में आनलाईन व्यवस्था की जा रही है, लेकिन लाइसेंसिंग अथारिटी सुंदरनगर के कार्यालय में कार्य को अनावश्यक रूप से बढ़ाया जा है। इससे लोगों को एक फाईल की एंट्री करवाने के लिए घंटों लाईनों में लगना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने तो लाइसेंसिंग काउंटरों पर मौजूद स्टाफ की कार्य कुशलता पर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं।

लाइसेंसिंग और रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी सुंदरनगर में अव्यवस्था को लेकर ग्राम पंचायत रोहांडा के प्रधान प्रकाश चंद ने कहा कि इनकी ग्राम पंचायत से लोग लाइसेंस रिन्यू करवाने आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर लगातार लोगों की लाइनें लगी हुई हैं। प्रकाश चंद ने कहा कि जहां एक ओर देश कोरोना महामारी से जुझ रहा है। वहीं, मौके पर सोशल डिसटेसिंग का कोई ध्यान नहीं रखते हुए बरसात में खड़ा होना पड़ रहा है।

उन्होंने शासन और प्रशासन इस ओर कोई कारगर व्यवस्था करने की मांग की है। मामले पर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन में 4 माह कार्यालय बंद होने के कारण कार्य पेंडिंग पड़ गया था। अब जुलाई माह में कार्यालय खुला है और लोगों की भीड़ लग रही है। उन्होंने कहा कि मौके पर एक चपरासी को सोशल डिसटेसिंग को बनाने के लिए बिठाया गया है।