मृत पड़ी चिड़िया मिलने से लोगों की बढ़ी चिंता

एमसी शर्मा। नादौन

रविवार सुबह नादौन के साथ सटी बेला पंचायत के वार्ड-6 में पास दो मरी हुई चिड़िया मिलने से लोगों में चिंता बढ़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां रास्ते पर जब लोगों ने मरी हुई चिड़िया को देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना विभाग को दी, परंतु विभाग ने बताया कि नियमानुसार अधिक संख्या में पक्षी मृत मिलें, तभी उनका सेंपल भेज जाएगा। इसके बाद पूरे एहतियात से इसे उठाया गया और मृत पक्षी को सुरक्षित स्थान पर दफना दिया गया।

विभाग का कहना है कि कहीं एक ही स्थल पर ज्यादा संख्या में पक्षी मृत मिले, तो वह चिंता का विषय हो सकता है। वहीं, दूसरी ओर विभाग द्वारा क्षेत्र भर में पक्षियों के सैंपल लेने का क्रम जारी है। इसके अलावा चिकन शॉप, पोल्ट्री फॉर्म आदि में भी सैंपल लिए जा रहे हैं। इस संबंध में पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ संदीप पाटिल ने बताया कि पक्षियों के सैंपल लेकर लैब में भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कहीं कोई पक्षी मृत पड़ा मिले, तो इसकी सूचना विभाग को दें और इसे छूने का प्रयास न करें।