लूट के आरोपियों काे पकड़ने की मांग को लेकर एसपी से मिले लोग

एसपी ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का दिया आश्वासन

सुरिंद्र सिंह साेनी। बद्दी

बद्दी में नगर व्यापार मंडल, हाउसिंग बोर्ड के नागरिक पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने हाउसिंग बोर्ड में हुई लूट को घटना को जल्द सुलझाने व कालोनी में गश्त बढ़ाने की मांग की है। राम कुमार चौधरी ने एसपी रोहित मालपानी को बताया कि हाउसिंग बोर्ड में सरेआम लूटेरे एक परिवार को जेवर व नकदी लूट कर ले गए और तीन दिन होने के बाद भी अभी तक पुलिस लुटेरों तक नहंीं पहुंच पाई है। इससे कालोनी में रहने वाले लोग सहमे हुए हैं।

रेजीडेंस वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान संजीव कौशल ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी के गलियों में कुछ मनचले बाइक पर पटाके बजाते हुए निकलते हैं, अगर इन लोगों को समझाने का प्रयास किया जाता है, तो यह लड़ाई-झगड़े पर उतर आते हैं। कालोनी के पार्कों में शाम को लोग घुमने जाते हैं, लेकिन इस मनचलों के चलते लोगों में काफी रोष है। एसपी रोहित मालपानी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह चोरेो के करीब पहुंच गए हैं और एक दो दिन में चोरी का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाउसंिग बोर्ड कालोनी में रात के समय सभी गेट बंद करे ओर आने जाने के लिए एक ही गेट खुला रखे।

जहां पर सुरक्षा कर्मी को तैनात किया जाए। हर आने जाने वाले व्यक्ति पर इसकी नजर रहे और संदिग्ध लोगों से पूछताछ करें। इसके साथ ही गेट पर सीसीटीवी केमरे लगाए। यही नहीं हर घर मे सीसीटीवी कैमरे लगाए और मकान के साथ एक गेट लगाए। अगर सभी ऐसा करते हैं, तो पुलिस को गश्त मारने की भी जरूरत नहीं रहेगी। चोर कालोनी में घुसने से पहले ही उसे समझ में आ जाएगा कि अगर वह यहां पर कुछ भी हरकत करेगा, तो पकड़ा जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार, संजीव कौशल, मान सिंह कुंडल, प्रदीप व राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे।