सराज के लोगों ने जयराम को मौका देकर रचा इतिहास, पढ़ें पूरी खबर

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

सराज विधानसभा के लोगों ने अपने सराजी भाई जयराम को काम करने का मौका देकर प्रदेश में रिकॉर्ड 4700 किलोमीटर वाहन योग्य सड़कों का निर्माण किया गया है। यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दौरान थाची में आयोजित जनसभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा खोले संस्थानों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बंद नहीं किया गया। भाजपा ने सत्ता संभालते ही उन सब संस्थानों को चलाया है।

कहा- पूर्व सरकार द्वारा खोल गए संस्थानों को प्रदेश सरकार ने किया बंद

पूर्व की वीरभद्र सरकार ने थाची के राजकीय महाविद्यालय को भी ठीक चुनावों से पहले खोला था। लेकिन क्षेत्र में स्थानीय लोगों की जरूरत के लिए थाची कालेज को जारी रखा गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश भर में पूर्व सरकार द्वारा खोले संस्थानों को बंद कर दिए गए। उन्होंने कहा कि सराज की जनता ने अपार जनसमर्थन देते हुए उन्हें प्रदेश में 26 हजार से जीतने वाले वीरभद्र सिंह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 38 हजार के अंतर से जीत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ेंः सोलन में हैवानियत की सारी हदें पार, पति के आंखों सामने पत्नी से दरिंदगी, 3 गिरफ्तार

कहा- झूठ बोलकर सरकार चलाना चाहते हैं सुक्खू

जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता सरकार द्वारा रद्द किए गए 50 संस्थानों के पक्ष या विरोध में होने को लेकर अपनी स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि आपदा में राजनीति करना ठीक नहीं है और सीएम सुख्खू उन्हें राजनीति करने का भाषण दिए जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में झूठ बोलकर सरकार बनाई है और झूठ बोलकर ही सरकार चलाना चाह रहे हैं। आपदा में राहत राशि देने की घोषणा दिल्ली से पैसा आने के बाद ही की गई। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता संभाले हुए एक वर्ष होने वाला है। लेकिन इस प्रकार से कार्य करने से सरकार का दौर लंबा चलने वाला नहीं है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें