सोलन में हैवानियत की सारी हदें पार, पति के आंखों सामने पत्नी से दरिंदगी, 3 गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

उपमंडल की पर्यटन नगरी चायल के लोअर बाजार के समीप मंगलवार रात रास्ते से जा रहे पति-पत्नी को रोककर पति को पेड़ से बांधा और पत्नी के साथ तीन लोगों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चायल के समीप काथला गांव में खेतों में काम करने वाले प्रवासी पति-पत्नी दशहरा देखने चायल आए हुए थे।

सांय के समय करीब 7 बजे वह चायल बाजार से काथला गांव को जाने वाले पैदल रास्ते पर बाजार से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर गए थे कि आगे बैठे चार लोगों ने नीचे ऊपर खड़ा होकर उन्हें रोका। इसके बाद पति जिसका नाम अमीर बताया जा रहा है उसको पकड़ लिया। अमीर ने पहले उनसे बचाव किया बाद में उसे पकड़ कर उसकी पत्नी के दुपट्टे से पेड़ में बांध लिया।

इसके बाद चार में से तीन कथित आरोपी वीरेंद्र ए चमन और योगेंद्र ने बारी बारी पीड़िता से दुष्कर्म किया। चौथा व्यक्ति मुकेश पीड़िता के बयान के मुताबिक उन्हें दुष्कर्म न करने के लिए समझाता रहा पर वह तीनों उसे गालियां मारने लगे ।

यह भी पढ़ेंः स्वंयसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक चिन्ह के बारे में विस्तृत दी जानकारी

पीड़िता के पति और मुकेश के सामने महिला से हुए दुष्कर्म किया। पीड़िता बचाव के लिए चीख पुकार करती रही पर कोई सुनने वाला नहीं था। पीड़िता घटना के बाद रात के समय मदद की गुहार की चीख पुकार करती पुलिस चौकी चायल पहुंची जहां उसने इसकी शिकायत की। शिकायत का मामला कंडाघाट पुलिस थाने में दर्ज किया गया।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर आगामी कानूनी कारवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को कंडाघाट की सब जज अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें 28 अक्तूबर तक का पुलिस रिमांड दिया गया । वहीं इस मामले की सोलन के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें