स्वंयसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक चिन्ह के बारे में विस्तृत दी जानकारी

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिधपुर सरकारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन सभी स्वयंसेवी प्रातः 5 बजे और 6:00 बजे योजना अधिकारियों के साथ प्रभात फेरी लगाने के लिए निकटवर्ती गोद लिए गांव के लिए निकल पड़े। 7 बजे से 8ः30 बजे तक नाश्ता बनाने और खाने का कार्य सम्पन हुआ।

यह भी पढ़ेंः 40 दिन बाद हंगामे के साथ रेस्ट हाउस से निकली महिला

तदोपरान्त विद्यालय के प्रांगण और विद्यालय की पिछली और और चार. दीवारी के बाहर तथा खेल के मैदान की साफ सफाई की। 2ः30 बजे से 4ः00 बजे तक बौद्धिक चर्चा में भाग लियाए कार्यक्रम अधिकारी श्री दिलविंदर जसरोटिया ने स्वंयसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक चिन्ह, सिद्धांत वाक्य, लक्ष्य एवं उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें