40 दिन बाद हंगामे के साथ रेस्ट हाउस से निकली महिला

वन विभाग के कर्मचारियों ने ली राहत की सांस

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

40 दिनों तक फॉरेस्ट रेस्ट हाउस चौलचौक के सेट नंबर 1 पर कब्जा करके बैठी रही महिला आज हंगामे के साथ रेस्ट हाउस से निकाल दी गई है। वन विभाग और गोहर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन महिला ने रेस्ट हाउस के कमरे से निकलने का नाम नहीं लिया और वीडियो रिकॉर्डिंग करके इन्हें डराने-धमकाने लग गई। महिला ने अपना नाम संगीता डोगरा बताया और खुद को कांगड़ा जिला के पंचरूखी की रहने वाली बताया है।

महिला ने मीडिया कर्मियों के साथ जिस तरह की बातें की उससे यही लगा कि यह महिला मानसिक रूप से परेशान है। क्योंकि महिला कभी आतंकी गतिविधियों की बात कर रही थी तो कभी राजनैतिक गतिविधियों की। लेकिन यह बातें भी ऐसी थी कि जिसे सुनकर कोई भी विश्वास न करे। जब महिला यहां से जाने लगी तो उस वक्त महिला ने कुछ ऐसा कहा जो सुनने में बड़ा अजीब और अटपटा सा लगा।

वन विभाग और पुलिस ने महिला के यहां से चले जाने पर राहत की सांस ली। क्योंकि यह महिला इनके लिए सिरदर्द बन चुकी थी। जाते.जाते महिला स्थानीय फारेस्ट गार्ड को भी जमकर भला.बुरा कह गई। 40 दिनों तक रहने का बिल 20 हजार बना था जिसे महिला ने देने से इनकार कर दिया और अब इसकी भरपाई फॉरेस्ट गार्ड द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः una को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू किया गया खास अभियान, जानें क्या है खास प्लान

लेकिन इन्होंने इस बात का संतोष मनाया कि महिला यहां से चली गई है। फॉरेस्ट गार्ड कुसुम कुुमार ने इसके लिए सभी का आभार जताया। रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर खेम चंद ने बताया कि जो बिल बना है उसकी भरपाई विभागीय कर्मियों द्वारा की जाएगी। एएसआई गोहर अजय कुमार ने बताया कि रेस्ट हाउस के कमरे को खाली करवा दिया गया है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें