नालागढ़ के बघेरी में टोल टैक्स बैरियर का विवाद थमने नाम नही ले रहा

बघेरी में जमकर टोल टैक्स प्रबंधन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ के बघेरी में टोल टैक्स बैरियर का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। बघेरी के स्थानीय ट्रक संचालकों ने बघेरी में जमकर टोल टैक्स प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने टोल टैक्स जतिंद्रा एंड कंपनी के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बघेरी के ट्रक संचालकों ने आरोप लगाया कि गांव के रास्तों पर भी ठेका कंपनी बैरीगेटिंग लगा रही है जो कि बिल्कुल गलत है जिसका उनके पास कोई अधिकार नही है।
वहीं अब समर्थन में विधायक केएल ठाकुर व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लखविंद्र राणा भी उतर आए है। उन्होंने कहा कि ठेका कंपनी कि गुंडागर्दी को चलने नही दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कई सालों से बघेरी व आस-पास की पंचायत के ट्रक संचालकों से किसी तरह का एंट्री शुल्क नही लिया जा रहा था लेकिन जब से जतिंद्रा एंड कंपनी ने टोल बैरियर का जिम्मा संभाला है वह मनमर्जी करते हुए गुंडागर्दी कर रही है जिन्हें पुलिस का भी संरक्षण मिल रहा है।
इसी विरोध में बघेरी पंचायत व आस-पास के सैकड़ों लोगों ने जमकर विरोध किया। उन्होंने ठेका कंपनी के खिलाफ जमकर विरोध किया और चेतावनी दी कि अगर कंपनी की गुंडागर्दी नही रूकी तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें