una को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू किया गया खास अभियान, जानें क्या है खास प्लान

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

ज़िला ऊना के सभी कॉलेज व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र ही अब नशे के विरूद्ध अभियान छेड़ेंगे। नशामुक्त ऊना अभियान के अन्तर्गत ज़िला के सभी कॉलेज, आईटीआई, इंजिनियरिंग, नर्सिंग व लॉ कॉलेज सहित विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के पीयर्ज़ लीडर का ज़िला परिषद् सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने लिया प्रशिक्षण

इस शिविर में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण लिया। इस प्रशिक्षण के बाद अब ये पीयर्ज लीडर अपने-अपने शिक्षण संस्थान में नशे के विरूद्ध चलाए गए नशामुक्त ऊना अभियान की कमान संभालेंगे। कार्यशाला में बतौर रिसोर्स पर्सन विजय कुमार व पंकज पंडित ने युवाओं को नशे की बढ़ती चुनौतियों व उनके समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

युवाओं के जीवन के लिए पीयर्ज दोस्त की सबसे होती अहम भूमिका

विजय कुमार ने बताया कि नशे के प्रचलन में आने के लिए सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली युवा पीढ़ी है और इसके उन्मूलन के लिए युवा पीढ़ी की ही सबसे अहम भूमिका है। युवाओं के जीवन में पीयर्ज़ ;दोस्तद्ध की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चाहे व भविष्य संवारने में हो या नष्ट करने में। ऐसे में पीयर्ज़ लीडर की यह ट्रेनिंग इस अभियान की सबसे अहम कड़ी है। क्योंकि एक युवा ही युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हो सकता है।

ऐसे में ये पीयर्ज़ लीडर अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में छात्रों को संगठित कर नशे के खिलाफ मुहिम को मजबूत करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में नशे के खिलाफ जागरुकता के लिए विभिन्न आयोजन कर अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी नशे के खिलाफ एक सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास करें।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें