कांगड़ा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रहता है अब्बलः डॉ. अमरजीत

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर डॉ अमरजीत के शर्मा, निदेशक उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

मुख्यअतिथि को पुष्पगुच्छ व हिमाचली टोपी पहनाकर किया स्वागत

डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का पधारने पर पुष्पगुच्छ और हिमाचली टोपी पहनाकर विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अमरजीत शर्मा ने बताया कि वे स्वयं 1984 से 1987 तक इसी महाविद्यालय के छात्र रहे हैं और जब भी वे इस महाविद्यालय में आते हैं तो उन्हें अपने घर आने की अनुभूति जैसा अनुभव होता है।

सभी खिलाड़ियों को आर्शीवाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

उन्होंने बताया कि जो संस्कार उन्हें इस महाविद्यालय से मिले हैं आज भी वे उनके काम आ रहे हैं और उन्हें बहुत प्रसन्नता है कि डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अब्बल स्थान पर रहता है न केवल बास्केटबॉल अपितु क्रिकेट, हैंडबॉल तथा अन्य खेलों में भी डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा का दबदबा आज भी कायम है। सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हार जीत से बढ़कर होता है। प्रतियोगिता में भाग लेना और इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

कहा- एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा भी विशेष रूप से बधाई का है पात्र

उन्होंने कहा कि एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा भी विशेष रूप से बधाई का पात्र हैं जिन्होंने कई बार इस तरह की प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया है ।
प्रतियोगिता में दिन का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय नाहन और राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में नाहन ने सुजानपुर को 40-39 के अंतर से हराया। दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर और राजकीय महाविद्यालय सिहुंन्ता के बीच खेला गया।

इन टीमों ने जीते मैच

जिसमें हमीरपुर ने सिहुंन्ता को 44.21 से हराया। इसके बाद हुए मैचों में राजकीय महाविद्यालय ठियोग ने घुमारवीं को 48-28, पीजी सेंटर शिमला ने हरिपुर मनाली को 60-35, राजकीय महाविद्यालय रामपुर ने ढलियारा को 32-28, राजकीय महाविद्यालय संजौली ने राजकीय महाविद्यालय अर्की को 48-32 और राजकीय महाविद्यालय भोरंज ने राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा को 41-39 से हराया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें