नगरकोट रामलीला कला केंद्र पुराना कांगड़ा द्वारा आयोजित रामलीला बुधवार को हुई संपन्न

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा में 12 दिन तक चले रामलीला के समापन समारोह पर स्थानीय विधायक पवन काजल ने उपस्थित होकर कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। काजल ने कहा इतने दिनों तक रामलीला का सफल आयोजन करने पर नगरकोट कला केंद्र के प्रबंधन और कलाकार बधाई के पात्र है। रामलीला के आयोजन से जहां समाज में भाईचारा बढ़ता है वहीं युवा पीढ़ी को हमारे धार्मिक ग्रंथो से रूबरू होने का मौका मिलता है।

काजल ने कहा प्रतिस्पर्धा के इस दौर में युवाओं द्वारा विभिन्न किरदार निभा कर मंच पर प्रतिभा का प्रदर्शन करना एक सराहनीय, साहसिक कदम है। भविष्य मे रामलीला का आयोजन इससे भी बढ़े स्तर पर करने के लिए स्थानीय जनता से भी धार्मिक आयोजनों के लिए हर संभव सहायता और सहयोग देने की अपील की। काजल ने आयोजको को सफल आयोजन पर 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी।

यह भी पढ़ें: एडवेंचर स्पोर्ट्स इवेंट देगा प्रदेश को मजबूती: RS BALI

साथ में नगरकोट रामलीला कला केंद्र के अध्यक्ष अजय परवान और चेयरमैन विनय मिश्रा ने मुख्य अतिथि पवन काजल को स्मृति चिन्ह और टोपी पहनकर सम्मानित किया। इससे पहले रामलीला के अंतिम दिन वनवास से प्रभु राम लक्ष्मण सीता हनुमान सहित अयोध्या पहुंचे। और फिर समस्त माताओं और अयोध्या के नगर वासियों की उपस्थिति में उनका राजतिलक किया गया इस मौके पर रामलीला के कलाकारों ने डांस का रामलीला के सफल आयोजन का जश्न मनाया।

वहीं मण्डल भाजपा अध्यक्ष सत्य प्रकाश, जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश महेशी, योगगुरु रंजीत सिंह, मुख्य निर्देशक संजीव बत्रा, राकेश चांग,युगल धीमान, सुभाष, अजय, आशीष ,अशोक तिवारी, राकेश मेहरा, प्रताप वर्मा, दिलीप, शिव शर्मा, भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट  कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें