डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव और सावधानी बरतने की दी सलाह: डॉ आशीष

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर में डेगुं का मौसम आने पर ब्लड प्लेटलेट्स काउंट के बारे में चर्चा होनी शुरू हो जाती है। इन दिनों डेंगू चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या अधिक होने से लोगों में ब्लड प्लेटलेट्स कम होने की आशंका बनी रहती है। इसके लिए डॉक्टर लैब से सीबीसी टेस्ट करवाने की सलाह देते गई। जिससे कि शरीर मे ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या का पता चल सके। इस संदर्भ में नूरपुर अस्पताल में तैनात मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष ने बताया कि स्वस्थ मानव शरीर में ब्लड प्लेटलेट्स डेढ़ लाख से साढे चार लाख प्रति माइक्रो लीटर तक पाए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स शरीर में मौजूद बहुत सूक्ष्म सेल होते हैं जो खून में थक्का जमाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि अनीमिया, हेपटाइटिस सी वायरल, कैंसर आदि में भी शरीर से ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या कम होने लगती है। कहा कि मसूड़े से खून निकलने, ब्लड में इन्फेक्शन, जोड़ों में तेज दर्द, पेशाब से खून आना शरीर मे थकावट, लंबे समय तक बुखार रहना आदि इसके प्रमुख लक्षण है।

यह भी पढ़ें: नगरकोट रामलीला कला केंद्र पुराना कांगड़ा द्वारा आयोजित रामलीला बुधवार को हुई संपन्न

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसके लिए बकरी का कच्चा दूध पीने की सलाह लेते हैं जो कि इसके लिए जोखिम पूर्ण होता है। मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ आशीष ने कहा कि शरीर मे संक्रमण की स्तिथि में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से गिरती है व बीस हजार से कम रहने पर मरीज की जान भी जा सकती है। कहा कि लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लेकर ही दवा खानी चाहिए और दर्द की दवाओं से परहेज करना चाहिए।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें