मतदाता जागरूकता के लिए पड्डल मैदान में होगा क्रिकेट मैच

शत प्रतिशत मतदान का दिया जाएगा संदेश

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
मतदाता जागरूकता अभियान के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को सुबह 7ः30 बजे डीसी इलेवन और एसपी इलेवन के बीच पड्डल मैदान में  मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला जाएगा। क्रिकेट मैच का आयोजन लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो, इस उद्देश्य को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत खेला जाएगा।
उप जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप विजय गुप्ता ने बताया कि 1 जून  को होने वाले मतदान में हर मतदाता अपने मत का प्रयोग करे और जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इस संदेश को नागरिकों तक पहुंचाने डीसी इलेवन और एसपी इलेवन के बीच क्रिकेट मैच होगा। उन्होंने बताया कि मैच से पहले खिलाड़ियों को मतदान करने की शपथ दिलाई जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...