कांग्रेस के घोषणापत्र में अल्पसंख्यक को बढ़ावा और हिन्दुत्व का विरोध: बिंदल

डेढ़ वर्ष में कांग्रेस पार्टी ने नहीं किया कोई विकास कार्य

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

भाजपा लगातार कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर सवाल खड़े कर रही है। शिमला में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के पेज नंबर सात का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र मे भी बहुसंख्यकवाद के बजाय अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता की बात कहीं गई है यानी हिन्दुत्व विरोधी सोच कांग्रेस के घोषणा पत्र में दिखाई देती है है। इसमें ओबीसी के आरक्षण को काट कर मुस्लिम को देने की बात कही गई है जो कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। वहीं राजीव बिंदल ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस इन चुनाव में बौखलाहट मे है और सीएम सहित अन्य कांग्रेस नेता भाजपा प्रत्याशियों के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।

हाई कोर्ट ने भी सुधीर शर्मा की याचिका पर सीएम को नोटिस भेजा है।कांग्रेस डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में केवल भाजपा को गाली देने का काम किया है और सीपीएस सहित अन्य पदों पर नियुक्ति देकर फिजूल खर्ची ही बढ़ाई है एक भी विकास कार्य प्रदेश में कांग्रेस ने नहीं किया। अब जनता का असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए जानबूझकर अनाप शनाप बयानबाजी की जा रही है।कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कां भाजपा मे नरेंद मोदी एक सशक्त प्रधानमंत्री चेहरा है कांग्रेस बताए उनके पास कौन पीएम चेहरा है क्या राहुल गांधी पीएम चेहरा है जो वायनाड छोड़ रायबरेली भाग गए हैं।

भाजपा प्रत्याशी 9 मई से नामांकन भरना शुरू करेंगे

वही राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी 9 मई से नामांकन भरना शुरू करेंगे और नामांकन के बाद राष्ट्रीय नेता हिमाचल में प्रचार को पहुंचेंगे। हिमाचल प्रदेश में 9 मई तक पन्ना प्रमुख कार्यक्रम जारी रहेंगे जबकि भाजपा के अन्य सभी मोर्चो के सम्मेलन सम्पन्न हों गए हैं।राजीव बिंदल ने बताया कि नौ मई को लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर,10 को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से राजीव भारद्वाज ,बड़सर से इंद्र दत्त लखन पाल, कूटलेहड़ देवेंद्र भुट्टो, सुजानपुर से राजेंद्र राणा ,13 मई को शिमला से सुरेश कश्यप और हमीरपुर से अनूराग ठाकुर और 14 मई को मंडी से कंगना, धर्मशाला से सुधीर शर्मा नामांकन भरेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें