विधायक के बेतुके जबाव से भड़के लोग

चैन सिंह गुलेरिया । जवाली

उपमंडल जवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत फारियां के गांव करडियाल गांव के बाशिंदे पंचायत विभाजन को लेकर विधायक अर्जुन सिंह से मिले तथा आग्रह किया कि आबादी के मद्देनजर फारियां से करडियाल को विभाजित करके अलग पंचायत बनाई जाए, जिस पर विधायक अर्जुन सिंह ने जबाव दिया कि मेरे बस की बात नहीं है व आप ढन में चले जाओ। इससे करडियाल वासियों में विधायक के प्रति भारी रोष व्याप्त है तथा करडियाल के लोगों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

करडियाल निवासी अजय कुमार, राकेश कुमार उपप्रधान, रमेश चंद, विशंभर दास, अविनाश, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार, जीवन लाल, संजीव कुमार, जीवन लाल, सुरेश कुमार, राकेश कुमार, मनीष कुमार, सतीश कुमार, करतार व विशाल इत्यादि ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा विधायक बताएं कि ढन में कौन सा कार्यालय है, जहां हम अपनी फरियाद सुनाएं। उन्होंने कहा कि जनता ने विधायक अपनी समस्याओं को हल करवाने के लिए चुना होता है, लेकिन भाजपा विधायक के बेतुके जबाव से लगता है कि वो जीत को पचा नहीं पा रहे हैं या तो हार को सामने देखकर बौखला गए हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार आंबल पंचायत में 2207, डोल पंचायत में 2586 वोटर हैं, जबकि फारियां पंचायत में 2647 वोटर हैं। उन्होंने कहा कि आंबल व डोल पंचायतों का विभाजन हो सकता है, तो फारियां पंचायत का विभाजन क्यों नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा सरेआम भेदभाव किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि 2017 के विस चुनावों में भाजपा को इस पंचायत से बढ़त मिली थी, लेकिन फिर भी पंचायत की अनदेखी क्यों हो रही है। जनता ने कहा कि भाजपा विधायक को आने वाले विस चुनाव में इसका मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा।