प्रकृति को बनाए रखने में लोगों की अहम भूमिका : मुख्यमंत्री

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

लॉक डाउन में पर्यावरण हुआ स्वच्छ, प्लास्टिक को एकत्र कर सड़को को पक्का करने में किया जाएगा इस्तेमाल, 8 जून के बाद खोले जाएंगे मंदिर, होटल और रेस्टोरेंट, पर्यावरण दिवस पर शिमला सचिवालय में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण में बेहतर काम करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित, मुख्यमंत्री बोले हिमाचल में प्रकृति को बचाएं रखने में लोगों को अहम भूमिका…

देश भर में 70 दिनों से भी अधिक के लॉक डाउन में पर्यावरण को स्वच्छ होने में बड़ा लाभ हुआ है।हिमाचल प्रदेश में कई शहर जो पहले प्रदूषण की मार झेल रहे थे वह पूरी तरह से स्वच्छ जो गए हैं।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात शिमला सचिवालय में आयोजित पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के अवसर पर कही।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों को पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्लास्टिक को लोगों से खरीद कर सड़कों को पक्का करने में इस्तेमाल करने की योजना बनाई है जिस पर काम चल रहा है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण के प्रति वचनबद्ध हैं एयर इसके लिए कई कदम भी उठाए गए हैं जिसमें प्लास्टिक पर बैन, थर्मोकोल के कप और प्लेट पर प्रतिबंध इत्यादि कदम प्रदेश में उठाये गए हैं।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रकृति को बचाने में लोगों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है इसलिए बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए काम कर रही है लेकिन समाज की भागीदारी के बिना इसे पूरा नहीं किया जा सकता है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अनलॉक फेज-1 के बाद 8 जून से मंदिर, होटल और रेस्टोरेंट खोलने को लेकर निर्णय लेगी और अन्य गतिविधियां जो प्रदेश के लिहाज से जरूरी है उन्हें भी खोला जाएगा।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मौजूद लोगों से पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई।