बसों की सुविधा ना मिलने से लोग परेशान

उज्जवल हिमााचल । बैजनाथ

कोरोना प्रकोप के चलते लंबे अर्से के बाद शुरू हुईं बस सेवाओं का लाभ सही ढंग से लोगोंं व कार्यालय जाने वाले सैंकड़ों कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है। जानकारी मिली है कि मेन बस स्टॉपों में बसों को या तो रोका नहीं जा रहा या फिर पिछले स्टॉपों से ही बसों में लोगों के बैठने की क्षमता पूरी हो जा रही है, ऐसे में कई लोगों या कर्मचारियों को काफी समय तक बसों के इंतजार में खड़ा होने पड़ रहा है।

लोगों ने एचआरटीसी प्रबंधक बैजनाथ से मांग की है कि वह लोकल रूटों पर चलने वाली बसों की संख्या में बढौतरी करे। उधर, निगम प्रबंधक कुलदीप ठाकुर का कहना है कि विभाग कल ही पपरोला सहित पालमपुर जाने वाले मुख्य स्टॉपों पर यात्रियों का डाटा लेगा व उसके बाद क्षमता अनुसार लोकल बस रूटों को बढ़ाया जाएगा,ताकि कर्मचारी वर्ग या लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।