हिमाचल : दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी न होने से लोग परेशान

शुभम सूद। बैजनाथ

 

बैजनाथ विधानसभा के कई ऐसे सरकारी दफ्तर हैं जिनमें न तो अधिकारी है न ही कर्मचारी। ऐसे में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अपने काम करवाने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। अगर सरकार दफ्तरों में कर्मचारी नहीं रख सकती है तो ऐसे में सरकार को इन दफ्तरों में ताला लगा देना चाहिए। यह बात पूर्व जिला परिषद एवं एनजीओ लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने बैजनाथ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

उन्होने कहा कि विकास खंड अधिकारी की बात हो या तहसील कार्यालय की व अन्य कार्यालयों में भी ऐसे ही हाल हैं। तिलक राज ने सरकार से मांग की है की या तो बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति एवं उपस्थिति दर्ज की जाए अन्यथा इन कार्यालयों में ताले लगा दिए जाएं ताकि जनता को यह मालूम हो जाए कि इनमें अब अधिकारी कर्मचारी काम करने के लिए नहीं आएंगे और इन्हीं असुविधाओं के बीच में रहना पड़ेगा।